नान इण्टरलॉकिंग कार्य से गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

गोरखपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा कुसुम्ही-गोरखपुर कैण्ट-गोरखपुर तीसरी लाइन परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर-कैण्ट के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधान हेतु प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।

जिसमें पोरबन्दर से 24, 25 अप्रैल 01 एवं 02 मई को चलने वाली 19269 पोरबन्दर- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-पनियहवा- नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-छपरा ग्रामीण- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मुजफ्फरपुर से 27 एवं 28 अप्रैल को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी।

कामाख्या से 27 अप्र्रैल को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बरौनी-दरभंगा-नरकटियागंज-परियहवा-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 30 अप्रैल को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णोंदेवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। सहरसा से 30 अप्रैल को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- छपरा ग्रामीण-भटनी -गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी। जम्मू तवी से 02 मई को चलने वाली 15654 जम्मू तवी- गुवाहाटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-पनियहवा- नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-छपरा ग्रामीण- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मुजफ्फरपुर से 02 मई को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण- भटनी- गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी। बरौनी से 25 अप्रैल से 03 मई तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी।

33 फेरों में चलेगी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05577/05578 सहरसा -आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 16 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 18 मई से 02 जुलाई तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार,

बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को 33 फेरों के लिये किया जायेगा ।

05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सहरसा से 20.00 बजे

प्रस्थान कर गढ़ बरौनी से 20.22 बजे, सुपौल से 20.47 बजे, सरायगढ़ से 21.45 बजे, निर्मली से 22.02 बजे, घोगरडीहा से 22.15 बजे, झंझारपुर से 22.37 बजे, सकरी से 23.02 बजे, दूसरे दिन दरभंगा से 00.05 बजे, जनकपुर रोड से 00.47 बजे, सीतामढ़ी से 01.35 बजे, बैरगनिया से 02.12 बजे, रक्सौल से 03.20 बजे, नरकटियागंज से 04.30 बजे, बगहा से 05.02 बजे,

कप्तानगंज से 08.22 बजे, गोरखपुर से 09.50 बजे, बस्ती से 10.50 बजे, गोण्डा से 12.15 बजे, सीतापुर जं. से 15.45 बजे, शाहजहाँपुर से 18.00 बजे, बरेली से 19.05 बजे, मुरादाबाद से 21.25 बजे तथा गाजियाबाद से 23.45 बजे छूटकर तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस00.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 मई से02 जुलाई तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 05.50 बजे मुरादाबाद से 08.35

बजे, बरेली से 10.12 बजे, शाहजहाँपुर से 11.22 बजे, सीतापुर जं0 से 14.15 बजे, गोण्डा से16.30 बजे, बस्ती से 17.50 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, कप्तानगंज से 20.47 बजे, बगहा से

23.20 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 00.20 बजे, रक्सौल से 01.15 बजे, बैरगनिया से 02.02 बजे, सीतामढ़ी से 02.45 बजे, जनकपुर रोड से 03.17 बजे, दरभंगा से 05.20 बजे, सकरी से 06.02 बजे, झंझारपुर से 06.27 बजे, घोगरडीहा से 06.47 बजे, निर्मली से 08.05 बजे, सरायगढ़ से 09 बजे, सुपौल से 09.32 बजे तथा गढ़ बरौनी से 09.47 बजे छूटकर सहरसा 10.30बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोचों सहित कुल 18 गरीबरथ के कोच लगाये जायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर