महाकुंभ: प्रयागराज से काशी आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा में आरएसएस भी जुटा,अन्न सेवा
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
—खोजवां पुस्तकालय में प्रतिदिन 5 हजार लोगों का भोजन तैयार कर बांट रहे स्वयंसेवक
वाराणसी,02 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से काशी में अनवरत आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों के साथ भाजपा काशी क्षेत्र भी जुट गया है। कार्यकर्ता जिला प्रशासन के अफसरों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के बीच भोजन पैकेट वितरित कर रहे है।
रविवार को आरएसएस के काशी दक्षिण भाग के स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं में भोजन का पैकेट वितरित किया। दक्षिण भाग के स्वयंसेवकों ने एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के सायंकाल से ही सेवा कार्य शुरू किया है। नगर कार्यवाह उपेंद्र के अनुसार खोज़वां पुस्तकालय में प्रतिदिन 5 हजार लोगों का भोजन तैयार हो रहा है। जिसे एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज स्थित शिविर में वितरित किया जाता है। भोजन बनाने से लेकर वितरण तक का सारा कार्य स्वयंसेवक कर रहे है। उन्होंने बताया कि अभी यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। इस कार्य में स्वयंसेवक परिवारों का सहयोग मिल रहा है।
—राज्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को बांटे लंच पैकेट, पूछा उनका कुशलक्षेम
प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को महाकुम्भ के दौरान काशी आये श्रद्धालुओं में भोजन पैकेट बांटा। मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज जगतगंज, लहुराबीर चौराहा, धूपचंडी वार्ड राम कटोरा चौराहा में लंच पैकेट वितरित किया और श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि काशी आने वाले किसी भी सनातन भक्त को न आश्रय की कमी होगी, न भोजन की कमी होने दी जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया की वाराणसी आने वाले किसी भी तीर्थ यात्री को रहने एवं भोजन की कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि काशी आ रहे श्रद्धालुओं को रहने के लिए शेल्टर हाउस के साथ ही वहां पेयजल, शौचालय, बिस्तर और ओढ़ने के लिए कंबल आदि की व्यवस्था किया गया हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी