झज्जर : सरकारी योजनाओं के लाभ काे दिव्यांग बनवाएं यूडीआईडी

यूडीआईडी कार्ड की पीपीपी से मैपिंग भी जरूरी

झज्जर, 9 मार्च (हि.स.)। जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में दिव्यांगजनों के कल्याण की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड (यूडीआईडी) बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके अलावा जिन दिव्यांगजनों की यूडीआईडी बनी हुई है उन्हें भी अपनी यूडीआईडी की परिवार पहचान पत्र से मैपिंग करवाना जरूरी है। किसी भी सीएससी सेंटर से यह प्रक्रिया करवाई जा सकती है।

डीएसडब्ल्यूओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में 6904 दिव्यांगजन ऐसे हैं जिन्होंने यूडीआईडी कार्ड नहीं बनवाया है। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से यूनिक आईडी बनवाने की अपील की, ताकि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि यह कार्ड दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पहचान पत्र और प्रमाण पत्र दोनों के रूप में कार्य करता है। इसके माध्यम से वे दिव्यांग पेंशन, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं समेत अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि स्वावलंबन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, संबंधित दिव्यांगजन को हर बुधवार नागरिक अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सत्यापन के बाद पात्र दिव्यांगजन को उनका यूडीआईडी कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर