उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने ‘आई लव देवमाली’ के पास खड़े होकर पर्यटकों को दीया निमंत्रण
- Admin Admin
- Nov 16, 2024
अजमेर, 16 नवंबर (हि.स.)। हाल में बेस्ट विलेज घोषित किए गए देवमाली में शनिवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी पहुंची और यहां का जायजा लिया। उन्होंने देवनारायण मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान ग्रामीणों ने मांग की कि पहाड़ी पर रोप वे का काम जल्द शुरू हो। इस दौरान मसूदा से देवमाली तक आने जाने के लिए टू लेन सड़क बनाने की मांग भी की।
दीया कुमारी ने ग्राम को पर्यटन के रूप में विकसित करने की हर सम्भव मदद सरकार के स्तर पर की जाएगी। महिलाओ ने परंपरागत गीतों के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ चूल्हे के पास बैठ कर भोजन किया। ग्रामीणों ने उनका स्वागत भी किया। देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन ओम प्रकाश भडाणा, विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत आदि मौजूद रहे। दीया कुमारी से स्थानीय विधायक ने मंदिर के लिए रोप-वे तथा ब्यावर से मसूदा तक फोरलेन सड़क की मांग की है जिससे देवमाली आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकें। उप मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने मोबाइल टावर नही होने और कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं होने की बात कही। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को तुंरत दिशा-निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देवमाली गांव हमारी सदियों पुरानी परंपरा को आज भी जीवित रखे हुए है। ऐसे में ये हम सब की जिम्मेदारी है कि इस गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास हो और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाए। दीया कुमारी ने गांव के मुख्य चौराहे पर मौजूद ‘आई लव देवमाली’ के पास खड़े होकर सभी पर्यटकों को देवमाली आने का निमंत्रण भी दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित