मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में शादी का कार्ड देकर लाैट रहे पिता की मौत

बाराबंकी, 20 अप्रैल (हि.स.)। बेटी की शादी का निमंत्रण देकर घर वापस लौट रहे पिता की बाइक सामने से आई दूसरी मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। जिसमें

उनकी माैत हाे गई।

थाना मसौली के मोहल्ला कटरा निवासी उदय राज (45) पुत्र भरत राम यादव रविवार को अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड देने अपनी ससुराल अशोकपुर चाचू सरायं गए थे। कार्ड देकर उदय मोटरसाइकिल से घर वापस लाैट रहे थे। जैसे ही वह सुरवारी ग्राम के निकट पहुंचे तभी सामने से आई दूसरी तेज रफ्तार बाइक ने

जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उदय गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टक्कर मारने वाला युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने एंबुलेंस से घायल हालत में उसे सीएचसी रामनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टर स्वप्निल सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक उमेश यादव ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पाेस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर