हिमाचल में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के रिक्त पद : स्वास्थ्य मंत्री
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

शिमला, 12 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार जल्द ही डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को 200 डॉक्टरों की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि 1500 पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ की भी नियुक्ति होगी। इसके अलावा 33 डेंटल डॉक्टरों के पद बैचवाइज भरे जाएंगे।
विधायकों ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा
विधानसभा में इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने अपने क्षेत्र के इंदौरा और गंगथ सिविल अस्पतालों में चिकित्सा स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी के कारण मरीजों को इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इंदौरा और गंगथ अस्पतालों में कुल 127 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 78 पद भरे जा चुके हैं और 48 पद रिक्त हैं। इंदौरा सिविल अस्पताल में 7 मेडिकल ऑफिसर और गंगथ अस्पताल में 3 मेडिकल ऑफिसर के पद खाली हैं। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इन रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा।
वहीं डल्हौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने भी सलूणी और किहार सिविल अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा सदन में उठाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार दुर्गम क्षेत्रों के अस्पतालों की स्थिति को लेकर गंभीर है और वे स्वयं इन अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा।
सदन में गूंजे ठहाके
बहस के दौरान डल्हौजी के पूर्व विधायक आशा कुमारी का जिक्र आने पर विधानसभा में हल्का-फुल्का माहौल बन गया। जब मंत्री ने अपने जवाब में आशा कुमारी का नाम लिया, तो विधायक डीएस ठाकुर ने मजाकिया लहजे में कहा कि जब भी वह सवाल उठाते हैं तो मंत्री आशा कुमारी की बात करते हैं जबकि वह अब विधायक नहीं हैं। उन्होंने मंत्री से सीधा सवाल किया कि अब इन रिक्त पदों को भरने की जिम्मेदारी किसकी है। ठाकुर की इस टिप्पणी पर सदन में हंसी का माहौल बन गया और ठहाके गूंज उठे।
सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज की जा रही है ताकि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। मंत्री ने विधायकों से भी आग्रह किया कि डॉक्टरों की तैनाती के बाद तबादले की सिफारिश न करें ताकि दुर्गम क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा