डोडा पुलिस ने चोरी हुए लेनोवो टैब और आईवॉच अल्ट्रा किए बरामद

डोडा पुलिस ने चोरी हुए लेनोवो टैब और आईवॉच अल्ट्रा किए बरामद


डोडा, 20 जनवरी ।

डोडा पुलिस ने एक चोरी का मामला दर्ज होने के एक दिन के भीतर सफलतापूर्वक सुलझा लिया और लगभग 1 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की। डोडा के जिला अस्पताल पुलिस चौकी में दाऊद अहमद डार पुत्र अयाज अहमद डार निवासी बुडगामवर्तमान में नगरी डोडा में रहने वाले की लिखित शिकायत प्राप्त हुई जिसमें उन्होंने बताया कि 17.01.2026 की दोपहर को उनके घर से कुछ सामान चोरी हो गया था।

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस चौकी डीएच डोडा में धारा 305 331 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 19 2026 दर्ज की। एसएसपी डोडा संदीप मेहता जम्मू-कश्मीर पुलिस स्टेशन के निर्देशानुसार पुलिस चौकी डीएच डोडा के प्रभारी के नेतृत्व में डीएसपी मुख्यालय डोडा और एसएचओ पुलिस स्टेशन डोडा की देखरेख में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

जांच के दौरान तकनीकी जानकारी और विश्वसनीय सूत्रों की सहायता से पुलिस टीम ने आरोपी इरशाइद अहमद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी का सफलतापूर्वक पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया। ---

   

सम्बंधित खबर