ऑपरेशन सिंदूर के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर

देहरादून पुलिस सत्यापन अभियान करती।

देहरादून, 07 मई (हि. स.)। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान आतंकियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर है। तड़के सुबह से ही जनपद के नगर और देहात क्षेत्र में संधिक्तो की तलाश के लिए वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर लगातार पूछताछ की जा रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून की ओर से दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस की अलग अलग टीमो की ओर से अर्धसैनिक बलों के साथ बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की जा रही है।

दून पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़के प्रातः से ही जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संधिक्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। इस दौरान पुलिस की ओर से लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर