बारुईपुर नगर पालिका चेयरमैन के नाम पर दो वोटरकार्ड एसआईआर फॉर्म, विवाद ने पकड़ा तूल

बारुईपुर (दक्षिण 24 परगना), 17 नवम्बर (हि.स.)। बारुईपुर नगर पालिका के तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन शक्ति राय चौधुरी के नाम पर दो वोटर कार्ड और दो एसआईआर फॉर्म आने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। चार बार के चेयरमैन रहे शक्ति राय चौधुरी के नाम दो अलग-अलग वोटर कार्ड कैसे जारी हो गए। यह सवाल अब सियासी विवाद का केंद्र बन गया है।

भाजपा ने इसे एक बड़ा चुनावी घोटाला करार दिया है।

पार्टी का आरोप है कि जब नगर प्रमुख के ही दो वोटर कार्ड एक ही बूथ में मौजूद हैं, तो अन्य जगह और कितने ऐसे डुप्लीकेट कार्ड बनाए गए हैं, कोई नहीं जानता। भाजपा राज्य समिति के सदस्य उत्तम कर ने चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी ओर, चेयरमैन श‌क्ति राय चौधुरी ने इसे भाजपा और केंद्र सरकार की “साजिश” बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए भाजपा ने जानबूझकर दो वोटर कार्ड बनाए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास केवल एक ही वोटर कार्ड है और एक ही एसआईआर फॉर्म आया है जिसे वे भर चुके हैं। उनकी पत्नी और बेटी के भी एसआईआर फॉर्म उसी क्रम संख्या पर आए हैं, जो उनके कार्ड से जुड़ा हुआ है।

लेकिन बारुईपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 141 नंबर पार्ट के बीएलओ छवि मंडल दास ने पुष्टि की है कि उनके पास शक्ति राय चौधुरी के नाम दो एसआईआर फॉर्म आए थे। एक फॉर्म उन्होंने चेयरमैन को दे दिया और दूसरे फॉर्म को “डबल” लिखकर वापस जमा करने के लिए सुरक्षित रख लिया है।

बारुईपुर पश्चिम ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष गौतम दास ने कहा कि इसमें चेयरमैन शक्ति राय चौधुरी की कोई गलती नहीं है। यह चुनाव आयोग की लापरवाही है।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर