बस और ट्रक की टक्कर में दर्जनों यात्री घायल

सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल (हि. स.)। सिलीगुड़ी संलग्न बंगाल सफारी पार्क के सामने गुरुवार को बस और ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में दर्जनों यात्री के घायल हो गए। जिनमें छह यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मामूली रूप से हुए घायलों का इलाज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को सिलीगुड़ी से मालबाजार जा रही एक तेज़ रफ्तार बस की बंगाल सफारी संलग्न सेवक रोड पर ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। घटना की खबर मिलते ही भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बरामद कर अस्पताल में भेजा। जिनमें बस के चालक और खलासी की हालत नाजुक बताई जा रही है। भक्तिनगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर