प्रदेशीय क्रिकेट में डॉ. अनूप बने चयनकर्ता

प्रयागराज, 14 अक्टूबर (हि.स.)। आगरा में 15 से 19 अक्टूबर तक होने वाली 68वीं प्रदेशीय अंडर-14 (बालक) क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शहर के डॉ.अनूप कुमार श्रीवास्तव को चयनकर्ता नियुक्त किया गया है।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान अयोध्या के प्रधानाचार्य के पत्रानुसार सीएवी इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डॉ. अनूप प्रदेशीय प्रतियोगिता में चयनकर्ता का दायित्व निभायेंगे। डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव वर्ष 1998 से 2023-24 तक कई बार वीनू मांकड व सीके नायडू क्रिकेट टीम के चयनकर्ता, कोच व मैनैजर रह चुके हैं।

इसके पूर्व डॉ श्रीवास्तव दुबई (यूएई) में वर्ष 2017 तक आयोजित आईजेपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में यूपी हीरोज के कोच, एसजीएफआई द्वारा वर्ष 2018 में ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कूल टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप में दिल्ली डेसर्स के कोच बनाए गए थे। इसके अलावा वर्ष 2016-17 में ’हांगकांग (चीन) में द्वितीय एशियन स्कूल गेम्स में भारतीय रग्बी फुटबाल टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर