गुरुग्राम में मांस से भरी पिकअप पकड़ी, हिंदू संगठनाें ने काटा बवाल
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

-गाड़ी के शीशे तोड़े, चालक को पीटकर पुलिस को सौंपा
गुरुग्राम, 1 अप्रैल (हि.स.)। नवरात्रों के दौरान मंगलवार को मांस से भरी एक पिकअप गाड़ी देखकर हिंदू संगठन के सदस्यों ने उस पर हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे आदि तोड़ दिए गए। साथ ही गाड़ी चालक को पीटा। इसके बाद उसे पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी में भरे मांस की जांच की जा रही है।
शहर के अति व्यस्त सोहना चौक पर मंगलवार की शाम को लोगों ने मांस से भरी एक पिकअप को पकड़ लिया। एक हिंदू संगठन के सदस्य सोहना रोड पर भौंडसी गांव के पस से ही पिकअप का पीछा कर रहे थे। शहर में सोहना चौक पर रेडलाइट पर पहुंचते ही गाड़ी को पकड़ लिया गया। गाड़ी में गोमांस होने का शक होने पर वहां काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। लोगों ने पिकअप के शीशे तोड़ दिए और चालक के साथ मारपीट की। गुस्साए लोग पिकअप में आग लगाने की बातें बोल रहे थे। किसी ने पुलिस को फोन करके इस घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ तो तितर-बितर किया। इंस्पेक्टर अभिलाष जोशी ने बताया कि पिकअप गाड़ी में संदिग्ध मांस की गाड़ी पकडऩे की जानकारी मिली थी। पुलिस ने गाड़ी, उसके चालक और उसके एक साथी को हिरासत में लिया है। गाड़ी में किस पशु का मांस भरा है, इसकी जांच कराई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर