डॉ. भारत भूषण ने 27 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया
- Neha Gupta
- Nov 26, 2025

कठुआ, 26 नवंबर । कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण ने बुधवार को 27 लाख रुपये की लागत से चार कार्यों का लोकार्पण किया।
सबसे पहले खोख्याल गाँव में महिलाओं के लिए 3 लाख रुपये की अनुमानित लागत से स्नान घाट का उद्घाटन किया। इस सुविधा से कठुआ के खोख्याल और किरपाल गाँव के निवासियों को लाभ होगा। इसके बाद विधायक ने भारत माता मंदिर जखबड़ से 3 लाख रुपये की अनुमानित लागत से सड़क की पक्की सड़क का उद्घाटन किया। इसी प्रकार विधायक ने बिगवां गाँव में 21 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले वॉलीबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट का शिलान्यास किया। यह सुविधा आसपास के गाँवों के छात्रों और युवाओं को खेल का मैदान प्रदान करेगी। वहीं बिगवां के ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष विकास संबंधी मुद्दे उठाए, जिन्होंने इन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संदीप मजोत्रा डीडीसी सदस्य नगरी, प्रदीप सिंह बीडीओ नगरी, रवि अंदोत्रा, नगरी मंडल प्रधान, पूर्व सरपंच तारा चंद, पूर्व सरपंच अरुण शर्मा, विनोद कुमार, जिला। इस अवसर पर भाजपा सचिव कैप्टन पवन, जी.डी. मन्याल, शोभा गुप्ता, संजीव वर्मा, डॉ. केवल, डॉ. अजय, अनुज भारती, हरबंस डोगरा, मुकेश कुमार, सोम राज और स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
---------------



