कार खाई में गिरी, एक पुलिस कर्मी की मौत
- Admin Admin
- Nov 26, 2024

जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। बनी बहसोली रोड पर मंदोल करडोह इलाके में एक तेज रफतार कार पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई जिनकी पहचान लियाकत अली निवासी डुग्गन बनी के रूप में की गई है। हालांकि कार में कितने लोग थे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता