डॉ. भारत भूषण ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात
- Neha Gupta
- Oct 24, 2024
कठुआ 24 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने गुरूवार को श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डॉ. भारत भूषण को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी। डॉ. भारत भूषण ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव करवाने के लिए उपराज्यपाल की सराहना की। बाद में विधायक ने उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मंदीप कुमार भंडारी से भी मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक डॉ. भारत भूषण की धर्मपत्नी अंजना मन्याल भी मौजूद रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया



