जम्मू में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

जम्मू, 14 अप्रैल (हि.स.)। ऑल जम्मू एंड कश्मीर गुरु रविदास सभा (रजि.), जम्मू द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज, कृष्णा नगर, जम्मू में आयोजित किया गया, जिसमें सभा के पदाधिकारियों, अनुयायियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लेकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के अध्यक्ष और अन्य वक्ताओं ने बाबा साहब के सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में योगदान को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता