साेनीपत: नए संगठनात्मक जिला गोहाना की पहली जिला प्रभारी बनी डा. किरण कलकल

-बाेलीं, भाजपा की नीतियों एवं विचारधारा को

प्रत्येक जन तक पहुंचाना रहेगा उद्देश्य

सोनीपत, 18 मार्च (हि.स.)। भारतीय

जनता पार्टी ने दादरी जिला से भाजपा की पूर्व जिला प्रधान डा. किरण कलकल को नए बने संगठनात्मक

जिले गोहाना की पहली जिला प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है। अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त

जिला प्रभारी डा. किरण कलकल ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश

प्रभारी सतीश पुनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री फणिनंद्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री

सुरेंद्र पुनिया व अर्चना गुप्ता सहित अन्य शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।

उन्होंने

कहा कि पार्टी द्वारा उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन

करेंगी तथा पार्टी की नीतियां एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। गोहाना

जिला प्रभारी के रूप में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के आचरण एवं अनुशासन की निगरानी विशेष

रूप से रखेंगी, ताकि पार्टी के नियमों एवं विचाराधरा के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किया

जा सकें। दादरी जिला अध्यक्ष रही डा. किरण कलकल पिछले 35 वर्षो से भाजपा में विभिन्न

पदों पर अपनी सेवाएं दे रही है। उनकी नई नियुक्ति पर जिला आईटी सेल प्रमुख संजय बंसल,

पार्टी मंडल प्रतिनिधि जगजीत सांगवान, मुंशी राम साहू, सत्यवान मौड़ी, मंडल अध्यक्ष

सज्जन जांगड़ा व सुरेश परमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर