केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले सांसद डॉ. सिकंदर कुमार

शिमला, 11 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर गृह मंत्री को बधाई दी और पार्टी नेतृत्व की रणनीति की सराहना की।

डॉ. सिकंदर कुमार ने मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत बजट एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही राज्य के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर भी चर्चा की।

बैठक के दौरान राज्य में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। डॉ. सिकंदर कुमार ने गृह मंत्री से राज्य के विकास को और गति देने के लिए केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर