जब युवा समाज की चुनौतियों को पहचानते हैं और समाधान की दिशा में आगे बढ़ते हैं: डा. अनुपमा सिंह
- Admin Admin
- May 08, 2025

मंडी, 08 मई (हि.स.)। तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल में आज रोटरी क्लब छोटी काशी, मंडी के सौजन्य से एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया, जिसका विषय था जिम्मेदार समाज के निर्माण में युवाओं की शक्ति। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा भावना और नेतृत्व की महत्ता से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रोटरी क्लब की प्रधान डॉ. अनुपमा सिंह रहीं, जिन्होंने अपने ओजस्वी और प्रभावशाली शब्दों से विद्यार्थियों को यह समझाया कि आज का युवा केवल भविष्य का नहीं, बल्कि वर्तमान का निर्माता भी है।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे केवल अच्छे छात्र ही नहीं, अच्छे नागरिक और समाज के सजग प्रहरी भी बनें। उन्होंने कहा, जब युवा समाज की चुनौतियों को पहचानते हैं और समाधान की दिशा में आगे बढ़ते हैं, तभी सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माण होता है। डॉ. सिंह ने यह स्पष्ट किया कि समाज की भलाई केवल सरकारों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक युवा की नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि सेवा की भावना जब सोच और कर्म का हिस्सा बन जाती है, तो जीवन में उद्देश्य और संतोष दोनों स्वतः जुड़ जाते हैं। उनके विचारों ने छात्रों को सोचने, समझने और बदलने की दिशा में प्रेरित किया। उनके शब्दों ने छात्रों के मन में सामाजिक बदलाव की चिंगारी जगाई, जो भविष्य में एक सशक्त और संवेदनशील भारत का आधार बनेगी।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की सचिव रमिंदर कौर और सदस्य अनुराधा सूद ने भी विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को बताया कि सेवा, सहानुभूति और संवेदनशीलता जैसे गुण जीवन को न केवल सफल बनाते हैं, बल्कि उसे सार्थक भी करते हैं। उनका संवाद विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। इस अवसर पर कई छात्रों ने भी मंच पर आकर अपने अनुभव और विचार साझा किए। कुछ ने बताया कि वे स्कूल में चल रहे अभियानों जैसे प्लास्टिक मुक्त परिसर, स्वच्छता अभियान और बेटी पढ़ाओ जैसे प्रयासों में कैसे भाग ले रहे हैं और इससे उन्हें समाज की समस्याओं को समझने और बदलाव लाने की प्रेरणा कैसे मिली। यह देखना गौरवपूर्ण था कि विद्यार्थी न केवल सुनने में बल्कि सक्रिय भागीदारी में भी अग्रणी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा