डॉ रामाशीष पूर्वे बने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
भागलपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। डॉ. रामाशीष पूर्वे को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। इसकी अधिसूचना राजभवन के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने जारी कर दी है। उन्हें अगले आदेश तक के लिए कुलसचिव बनाया गया है।
डॉ रामाशीष पूर्वे की नियुक्ति डॉ विकास चंद्रा के इस्तीफे के बाद की गई है। उल्लेखनीय हो कि डॉ चंद्रा ने 15 अक्टूबर को राजभवन को इस्तीफा सौंपा था। इसे राजभवन ने स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर के बाद टीएमबीयू ने राजभवन को विवि के तीन शिक्षकों के नाम का पैनल रजिस्ट्रार के लिए भेजा था। इसमें एक हेड और विवि के ही एक अधिकारी का नाम बताया गया। लेकिन राजभवन ने डॉ पूर्वे को नियुक्त किया।
इसी साल जनवरी के तीसरे हफ्ते में टीएमबीयू के कुलसचिव बने डॉ. विकास चंद्रा हमेशा विवादों में रहे। एक दिन पहले वेतन का बिल पास नहीं करने पर कर्मचारियों ने उन्हें पीट दिया था। जबकि विभिन्न मामलों में वीसी ने डेढ़ दर्जन बार शोकॉज किया था। उल्लेखनीय हो कि डॉ. रामाशीष पूर्वे टीएमबीयू के पीजी कॉमर्स के हेड और मारवाड़ी कॉलेज में बीबीए के निदेशक थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर