नवीन युवा नीति 2024 का मसौदा तैयार: बीस नवम्बर तक मांगे गये है सुझाव
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
जयपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की बिन्दु संख्या 51-की क्रियान्विति के लिए युवाओं के सर्वागीण व्यक्तित्व विकास, उन्हे प्रोत्साहित करने तथा उनकी समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने की दृष्टि से “नवीन युवा नीति 2024” की घोषणा की गई थी।
शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार एवं अध्यक्ष, राजस्थान युवा बोर्ड डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया की इस घोषणा की पालना में प्रस्तावित नवीन युवा नीति, 2024 में कौशल, शिक्षा गुणवत्ता, चिकित्सा स्वास्थ्य, उधमियता, स्वरोजगार, व्यक्त्तिव विकास, कला एवं सस्ंकृति, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय में राज्य के युवाओं का सक्षम एवं सशक्त किया जाना है, जिससे प्रदेश में युवा विकास में गति मिलेगी।
इस नवीन युवा नीति के मसौदा विभिन्न युवाओं के संगठन/संस्थान/आमजन आदि के प्रतिक्रिया/सुझाव के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइड पर पर उपलब्ध है साथ ही “नवीन युवा नीति 2024 के प्रारुप को महत्वपूर्ण सुझाव दिनांक 20 नवंबर तक राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाईड ऑनलाइन, विभाग की ई-मेल या डाक के द्वारा भिजवाया जा सकता है।
नवीनवीन युवानीति 2024 का मसौदा तैयार: बीस नवम्बर तक मांगे गये है सुझाव युवाओं का सक्षम एवं सशक्त किया जाना है, जिससे प्रदेश में युवा विकास में गति मिलेगी।
इस नवीन युवा नीति के मसौदा विभिन्न युवाओं के संगठन/संस्थान/आमजन आदि के प्रतिक्रिया/सुझाव के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइड पर पर उपलब्ध है साथ ही “नवीन युवा नीति 2024 के प्रारुप को महत्वपूर्ण सुझाव दिनांक 20 नवंबर तक राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाईड ऑनलाइन, विभाग की ई-मेल या डाक के द्वारा भिजवाया जा सकता है।न युवानीति 2024 का मसौदा तैयार: बीस नवम्बर तक मांगे गये है सुझावजयपुर। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की बिन्दु संख्या 51-की क्रियान्विति के लिए युवाओं के सर्वागीण व्यक्तित्व विकास, उन्हे प्रोत्साहित करने तथा उनकी समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने की दृष्टि से “नवीन युवा नीति 2024” की घोषणा की गई थी।शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार एवं अध्यक्ष, राजस्थान युवा बोर्ड डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया की इस घोषणा की पालना में प्रस्तावित नवीन युवा नीति, 2024 में कौशल, शिक्षा गुणवत्ता, चिकित्सा स्वास्थ्य, उधमियता, स्वरोजगार, व्यक्त्तिव विकास, कला एवं सस्ंकृति, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय में राज्य के युवाओं का सक्षम एवं सशक्त किया जाना है, जिससे प्रदेश में युवा विकास में गति मिलेगी।
इस नवीन युवा नीति के मसौदा विभिन्न युवाओं के संगठन/संस्थान/आमजन आदि के प्रतिक्रिया/सुझाव के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइड पर पर उपलब्ध है साथ ही “नवीन युवा नीति 2024 के प्रारुप को महत्वपूर्ण सुझाव दिनांक 20 नवंबर तक राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाईड ऑनलाइन, विभाग की ई-मेल या डाक के द्वारा भिजवाया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश