राजस्थान में एक अप्रैल से हॉस्पिटलों में ओपीडी का समय बदलेगा

जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय एक अप्रैल से बदल जाएगा। सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल सहित सभी जिला अस्पताल, उपजिला, सैटेलाइट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में ओपीडी अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी।

वर्तमान में सर्दियों के कारण ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक था, जिसे गर्मी के मद्देनजर बदला गया है। जयपुर में एसएमएस अस्पताल के अलावा महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, गणगौरी अस्पताल, जनाना अस्पताल, कांवटिया अस्पताल और आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जयपुरिया अस्पताल व आरयूएचएस में भी यह बदलाव लागू होगा।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को मरीजों को गर्मी से राहत देने के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में ओपीडी व आईपीडी क्षेत्रों में कूलर, पंखे, एसी और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि मरीजों को असुविधा न हो।

इसके अलावा, मौसमी बीमारियों जैसे वायरल संक्रमण, लू लगने और पेट संबंधी बीमारियों के उपचार के लिए दवाओं व इंजेक्शनों का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी के कारण खराब होने वाली दवाओं के लिए कोल्ड-चेन प्रणाली को भी दुरुस्त रखने पर जोर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर