कोरबा : ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

कोरबा, 06 फरवरी (हि. स.)। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में आज गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सराईडीह और पकरिया के मध्य में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम दिलहरण यादव बरपाली निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर मिट्टी से लदा हुआ था और अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्राम वासियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर