जयपुर में केमिकल टैंकर बना आग का गोला, हादसे में ड्राइवर जिंदा जला
- Admin Admin
- Jun 25, 2025
जयपुर, 25 जून (हि.स.)। जयपुर जिले के मोखमपुरा कस्बे में बुधवार सुबह नेशनल हाईवे-48 पर एक केमिकल टैंकर के पलटने और उसमें आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। टैंकर में सवार ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और करीब आधे घंटे तक यातायात ठप रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब एक मेथेनॉल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और देखते ही देखते आग का गोला बन गया। टैंकर में फैले मेथेनॉल से आग तेजी से फैलने लगी, जिससे आसपास चल रही गाड़ियों के ड्राइवरों में दहशत फैल गई। कई वाहन चालकों ने गाड़ियां बीच सड़क पर ही छोड़ दीं और खेतों की ओर भाग गए।
मोखमपुरा थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल मदन कसवा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक टैंकर ड्राइवर राजेंद्र की जलकर मौत हो चुकी थी। टैंकर में लगी आग और उठता धुंआ करीब 300 मीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी विशाल ने बताया मैं जयपुर की तरफ जा रहा था कि अचानक टैंकर पलटा और उसमें आग लग गई। हम सभी डर गए और तुरंत अपनी गाड़ियों से उतरकर पीछे की ओर भागे। हमारे पीछे चल रहे लोग भी गाड़ियां रोक कर खुले में भागने लगे। गनीमत रही कि आसपास किसी अन्य वाहन को आग की चपेट में नहीं लिया और बड़ा हादसा टल गया।
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में इसी हाईवे पर एलपीजी टैंकर के ब्लास्ट में 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 35 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। उस दुर्घटना से महज 30 किलोमीटर दूर बुधवार को यह नया हादसा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



