बनिहाल रेलवे स्टेशन पर रहस्यमयी परिस्थितियों में ड्राइवर पाया गया मृत
- Admin Admin
- Jan 24, 2025
बनिहाल, 24 जनवरी (हि.स.)। बनिहाल में रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक टेम्पो ड्राइवर अपने वाहन में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि बनिहाल में रेलवे स्टेशन पर एक वाहन में रहस्यमयी परिस्थितियों में एक शव मिला। वह उसी वाहन का टेम्पो ड्राइवर बताया जा रहा है जिसमें वह मृत पाया गया था हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जाच शुरू कर दी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता