इंफाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के इंफाल पश्चिम स्थित कंगचुप फुटहिल पर मणिपुर राइफल कैम्प पर संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा ड्रोन से बमबारी की गई।
यह घटना तब घटी जब कैम्प के गेट के पास बम गिराया गया। हालांकि, इस हमले में किसी प्रकार की जनहानि या चोट की सूचना नहीं है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह हमला संदिग्ध कूकी उग्रवादियों द्वारा किया गया था, जिन्होंने ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए 5वीं मणिपुर राइफल कैम्प के पास बम गिराया।
हमले के बाद स्थिति को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश