परीक्षा पे चर्चा 2026 का रजिस्ट्रेशन शुरू:11 जनवरी 2026 लास्ट डेट, 10 स्टूडेंट्स को मिलेगा पीएम से बात करने का मौका

शिक्षा मंत्रालय जनवरी 2026 में परीक्षा पे चर्चा के 9वें संस्करण का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें पीएम स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के साथ परीक्षा के तनाव से निपटने के बारे में बात करते है। हर साल की तरह इस बार भी देश भर के चुनिंदा 10 स्टूडेंट्स,पेरेंट्स और टीचर्स को पीएम मोदी से सीधे बातचीत करने का मौका मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 है। 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स कराएं रजिस्ट्रेशन इस कार्यक्रम में पेरेंट्स और टीचर्स बिना कहीं जाए ऑनलाइन हिस्सा ले सकेंगे । यह कार्यक्रम ‘MyGov इनोवेट’ प्लेटफॅार्म के जरिए ऑनलाइन आयोजित होता है, जहां स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री से परीक्षा के तनाव पर चर्चा कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करके और क्विज खेलकर इसमें भाग लेते हैं। इसमें 6 से 12 क्लास तक के स्टूडेंट्स,टीचर्स और पेरेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। स्टूडेंट्स अधिकतम 500 शब्दों में पीएम को अपने सवाल भी सब्मिट कर सकते हैं। 'परीक्षा जिंदगी का अंत नहीं बल्कि सीखने की शुरुआत' हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों से हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते हैं जिसमें बताते हैं कि परीक्षा जिंदगी का अंत नहीं बल्कि सीखने की शुरुआत है। इसी दौरान पेरेंट्स और टीचर्स से भी चर्चा करते हैं कि कैसे वो बच्चों को तनावमुक्त माहौल दे सकते हैं और खुद भी चिंता से दूर रह सकते हैं। सरकारी वेबसाइट पर लिखा है, यह एक ऐसा अभियान है जिसका उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और पूरे समाज को एक साथ लाना है, ताकि एक ऐसा माहौल बनाया जा सके जहाँ प्रत्येक बच्चे के अनोखे व्यक्तित्व का सम्मान हो, उसे प्रोत्साहन मिले और वह खुद को पूरी तरह से व्यक्त कर सके। 2025 में भारत मंडपम में 8वां संस्करण हुआ था परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया था। जहां पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स ,पेरेंट्स और टीचर्स से परीक्षा के तनाव को कम करने और जीवन को उत्सव के रूप में देखने की बात की थी। ऐसी ही और खबरें पढ़ें... देश के पहले नेत्रहीन आर्मी ऑफिसर Lt. Col. सी. द्वारकेश:सियाचिन ग्लेशियर पर 16,000 फीट की चढ़ाई की, राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, जानें प्रोफाइल लेफ्टिनेंट कर्नल सी. द्वारकेश को 2025 का विकलांगजन राष्ट्रीय पुरस्कार ‘श्रेष्ठ दिव्यांगजन’ श्रेणी में दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया। यह कार्यक्रम विश्वभर में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (3 दिसंबर) के अवसर पर आयोजित किया गया था। पूरी खबर पढ़ें...

   

सम्बंधित खबर