उधमपुर पुलिस ने ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया, तस्करी की हेरोइन बरामद की
- Neha Gupta
- Apr 02, 2025

पुलिस चौकी टिकरी की पुलिस टीम ने आईसी पीपी टिकरी के नेतृत्व में टिकरी नाका प्वाइंट पर गश्त/जांच ड्यूटी करते समय एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका जो मंथल की तरफ से पैदल उधमपुर की ओर आ रहा था और पुलिस टीम को देखकर पीछे की ओर मुड़ने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उ
द्धव शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा निवासी चबूतरा बाजार, पाबा गली उधमपुर की तलाशी लेने पर। पुलिस टीम ने उक्त आरोपी व्यक्ति से 6.62 ग्राम हेरोइन जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में थाना रहमबल में एफआईआर संख्या 44/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की आगे की जांच जारी है।