कुख्यात नार्को तस्कर मखन दीन की करोड़ों की ड्रग संपत्ति नरसू चेनानी, उधमपुर में बुलडोजर से ढहाई गई

उधमपुर, 15 नवंबर (हि.स.)।

नार्को-अपराधियों के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई में उधमपुर पुलिस ने जिला प्रशासन उधमपुर के सहयोग से कुख्यात ड्रग तस्कर मखन दीन पुत्र हाकिम दीन निवासी नरसू तहसील चेनानी की करोड़ों की अवैध रूप से जुटाई गई संपत्ति को ध्वस्त कर दिया। माखन दीन एक आदतन अपराधी है और उसे पीएस रेहम्बल की एफआईआर संख्या 188/2024 में शामिल पाया गया था।

मादक पदार्थों की तस्करी में उसकी लगातार संलिप्तता के कारण उसे पीआईटी एनडीपीएस के तहत भी हिरासत में लिया गया था और वर्तमान में वह सेंट्रल जेल कोट भलवाल जम्मू में बंद है। जांच के दौरान आईओ द्वारा यह पाया गया कि मखन दीन ने राज्य की भूमि पर अतिक्रमण किया था और नरसू चेनानी में एनएच 44 पर करोड़ों रुपये की 5 वाणिज्यिक संपत्ति और 1 आवासीय संपत्ति का निर्माण किया था।

नार्को व्यापार की आय के माध्यम से जुटाई गई अवैध संपत्ति को जिले में ड्रग तस्करों के वित्तीय बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए चल रही कार्रवाई के हिस्से के रूप में ध्वस्त कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर