बरपेटा (असम), 13 सितंबर (हि.स.)। बरपेटा रोड शहर में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित हेरोइन समेत एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर की पहचान अतोवार अली के रूप में की गयी है। बरपेटा रोड पुलिस ने बीती रात को ड्रग्स के पैकेटों के साथ ड्रग्स भरने में उपयोग होने वाले कई खाली कंटेनरों को भी जब्त किया।
अतोवार अली नामक ड्रग्स तस्कर बरपेटा रोड शहर में लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार चलाते आ रहा था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



