ठाणे पुलिस ने किया 26लाख रु का मैफेड्रॉन पावडर बरामद, 2गिरफ्तार 

मुंबई, 3फरवरी ( हि. स.)। ठाणे पुलिस की नशा विरोधी दस्ते ने एक कार्यवाही में ठाणे शहर के मानपाड़ा में हैप्पी वैली सर्कल में दो संदिग्ध लोगों से 25जनवरी 2025को 152.5ग्राम मैफेड्रॉन पाउडर जब्त किया है। बरामद मैफेड्रन नशीला पदार्थ की कीमत 25लाख 88हजार 820रुपए आंकी गई है।ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से आज बताया गया कि ठाणे पुलिस के नशा विरोधी दस्ते के कांस्टेबल अमोल देसाई को 25जनवरी को सूचना मिली थी कि ,मानपाड़ा में हैप्पी वैली परिसर में दो संदिग्ध लोग अवैध नशीला पदार्थ विक्रय करने के लिए आने वाले है।इसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर दो लोगों की तलाशी लेकर 152.5ग्राम मैफेड्रॉन पावडर बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों में मीरा रोड निवासी 29वर्षीय मोइन मोहम्मद आरिफ निर्वाण तथा 27वर्षीय मोहम्मद मुजम्मिल लियाकत अली नागौरी है,इन्हें पूछताछ के पुलिस हिरासत में भेजा गया है।यह कार्यवाही ठाणे पुलिस के नशा विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल म्हस्के के मार्ग दर्शन में की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर