गुवाहाटी में गांजा और चोरी का मोबाइल फोन बरामद, दो गिरफ्तार

गुवाहाटी में गांजा और चोरी का मोबाइल फोन के साथ दो गिरफ्तार आरोपितों की तस्वीर।

गुवाहाटी, 02 फरवरी (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी में पुलिस ने अभियान चलाकर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी शनिवार की रात गुवाहाटी सिटी के बासिष्ठ थाना की ईजीपीडी टीम ने छापेमारी कर हाफिजा खातून (35) को गिरफ्तार किया। उसके ठिकाने से 685 ग्राम गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दूसरे अभियान में, पान बाजार थाना की सीजीडीपी टीम ने देव ताये (24) को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक चोरी का सैमसंग मोबाइल फोन बरामद हुआ। इस मामले में भी कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर