कबाड़ की आड़ में ड्रग्स का धंधा, आरोपित गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 19 फरवरी (हि. स.)। कबाड़ दुकान की आड़ में चल रहे ड्रग्स के काले कारोबार का बुधवार को खुलासा हुआ है। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने विश्वास कॉलोनी स्थित उक्त कबाड़ की दुकान के मालिक को 161 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अजय साव (25) है। वह छोटे-छोटे पैकेट बनाकर इसकी बिक्री करता था।

सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विश्वास कॉलोनी इलाके में स्थित एक कबाड़ दुकान में दिन-रात संदिग्ध गतिविधि देखे जा रहे है। जिसके बाद बुधवार को माटीगाड़ा थाने की टीम कबाड़ दुकान में अभियान चलाया। अभियान के दौरान दुकान से छोटे-छोटे पैकेट से कुल मिलाकर 161 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दुकान के मालिक अजय साव को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर