ड्रग्स के खिलाफ असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.5 करोड़ की हेरोइन और अफीम जब्त
- Admin Admin
- May 07, 2025

कछार (असम), 7 मई (हि.स.)। असम के कछार जिले के सालछपरा इलाके में पुलिस ने बड़ी मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 847 ग्राम हेरोइन और 4.035 किलोग्राम अफीम जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कछार पुलिस की इस सफलता के दौरान दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि असम पुलिस रुकने वाली नहीं है और मिशन साफ है।
पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश