मध्यमग्राम में शराबियों ने  किया हंगामा

उत्तर 24 परगना, 2 जनवरी (हि.स.)।

उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में जशोर रोड पर खुले हुड वाली गाड़ी में शराब पी रहे लोगों ने बुधवार रात जमकर हंगामा किया। जब ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो भी वे नहीं रुके उल्टे उन्होंने एक ट्रैफिक पुलिस के जवान पर हमला कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जशोर रोड पर खुले हुड वाली गाड़ी में बीस से पच्चीस युवक शराब पीते हुए जा रहे थे। उस वक्त जशोर रोड पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें कई जगहों पर रोका और चेतावनी दी। लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। इसके बाद उन युवकों ने मध्यमग्राम चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस से झगड़ा कर लिया। इस दौरान युवकों ने ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ धक्का मुक्की भी की। नशे में धुत्त युवकों को रोकने के लिए सड़क पर चल रहे लोग भी पुलिस के साथ मिल गए। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।घटना के कारण जशोर रोड पर कुछ मिनटों के लिए गाड़ियां रुक गईं। इसके बाद पुलिस गाड़ी सहित आरोपितों को पकड़कर थाने ले गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर