17 मार्च से जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है- मौसम विभाग
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

श्रीनगर, 12 मार्च (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 12 से 16 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। आज से 15 मार्च तक मौसम विभाग ने कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। 16 मार्च को मौसम विभाग ने सुबह हल्की बारिश बर्फबारी और दोपहर में सुधार का अनुमान लगाया है।
17-21 मार्च तक मौसम विभाग ने आमतौर पर शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है। यात्रियों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासनिक और यातायात सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है। किसानों को 16 मार्च तक खेती के काम बंद रखने की सलाह दी जाती है। ढलान वाले और हिमस्खलन वाले इलाकों में जाने से बचें। भूस्खलन, मिट्टी धंसने और संवेदनशील स्थानों पर पत्थरों के गिरने से सावधान रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता