जम्मू-कश्मीर में 18 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा, कई स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रहेगी
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
श्रीनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। मौसम विभाग ने आज से लेकर 18 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में शुष्क और बीच-बीच में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है ।श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर में दोपहर और शाम के समय आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा और बादल छाए रहेंगे।
उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है जबकि जम्मू और कश्मीर संभाग के कुछ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि 12-14 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है जबकि 15-16 जनवरी को कुछ ऊंचे इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बर्फबारी होगी। अधिकारी ने आगाह किया कि अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी और पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन और यातायात विभाग की सलाह का पालन करें।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता