फरीदाबाद में डकैती के चार आरोपी गिरफ्तार

कार, ऑटो और सोने की चेन सहित कैश बरामद

फरीदाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा एवीटीएस ने गांव करनेरा में हुई डकैती के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान वैगनार गाड़ी, ऑटो, दो तोला सोने की चेन और 37 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि तीन जनवरी को गांव करनेरा में हुई डकैती के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में संदीप उर्फ सोनू, राहुल उर्फ शेरू, बबलू सोलंकी और आकाश शामिल हैं। इनमें से राहुल उर्फ शेरू को निशानदेही के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया था। बाकी तीन आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने इन आरोपियों से डकैती में इस्तेमाल की गई वैगनार गाड़ी और ऑटो के अलावा लूट का माल बरामद किया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर