झमाझम बारिश में सड़क पर भरा पानी, गड्ढाें से निकलना दूभर

हमीरपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। चंडौत-बसरिया मार्ग जर्जर होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों का निकलना दूभर हो गया है। गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग बनवाने की मांग की है।

चंडौत से बसरिया की ओर जाने वाली पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क जर्जर अवस्था में है। जलभराव होने की चलते जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे स्कूल से निकलने वाले बच्चों मरीजों ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है। कई गांव का संपर्क मार्ग होने के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी मूलचंद निषाद ने बताया कि यह सड़क पूरे गांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा इस जर्जर हो चुकी सड़क पर संज्ञान न लेने की चलते आए दिन जल भराव ब बड़े-बड़े गड्ढे होने से गिरने से दुर्घटनाएं हो जाती हैं। चंडौत निवासी विनय, मूलचंद, दिनेश, अखय राजपूत, सद्दीक खा आदि ग्रामीणों ने सड़क मार्ग जल्द बनवाने की मांग की है।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता हमीरपुर लोक निर्माण विभाग दृगपाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जानकारी कर सड़क की जांच कराते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर