बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल

कठुआ 28 दिसंबर (हि.स.)। जिला कठुआ में बीते शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से जिला के कई हिस्सों में बिजली गुल है। हालांकि कठुआ शहर में भी कई वार्डों में बिजली गुल रही लेकिन शनिवार को बिजली विभाग के कर्मीयों ने कई जगहों पर मरम्मत कर बिजली को बहाल किया, लेकिन अभी भी शहर के कुछ हिस्सों सहित पहाड़ी ग्रामीण इलाकों में शनिवार को भी बिजली गुल रही। जिसकी वजह से लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का समना करना पड़ा। कठुआ के रेलवे रोड़ स्थित मार्केट में शुक्रवार से ही बिजली गुल रही जोकि शनिवार को भी प्रभावित रही। पूरी मार्केट में अंधेरा रहा दूकानदारों का काम पूरी तरह से प्रभावित रहा। इसी प्रकार जिला के पहाड़ी क्षेत्रों के कई इलाकों में बिजली गुल रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर