
फतेहपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)।जिले में शनिवार को पान मसाला दुकानदार का शव दुकान के पीछे टीन सेट में लगे पोल में फांसी के फंदे में लटका बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू किया है।
कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के जोनिहां कस्बे में आज दोपहर मसाला दुकानदार श्रवण सैनी (53) का शव दुकान के पीछे दुकान के टीन सेट में लगे लोहे की राड में रस्सी के फंदे में लटकता मिला। देखते ही मौके पर भारी भीड लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार