बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को लिया चपेट में, पिता की मौत
- Admin Admin
- Oct 15, 2024
जोधपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिला जोधपुर ग्रामीण के पीपाड़ रोड पर बजरी से भरे डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार आज पीपाड़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपाड़ रोड से बाइक सवार रामनिवास सुथार और उनका बेटा हिमांशु जा रहे थे। तब बजरी से भरे एक डंपर ने चपेट में ले लिया। हादसे में रामनिवास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर किया। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। इधर घटना के बाद मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों ने पीपाड़ शहर थानाधिकारी चुन्नीलाल के खिलाफ रोष जताया। लोगों का कहना था कि पुलिस की मिलीभगत की वजह से आए दिन बजरी से भरे डंपर यहां से निकलते हैं। इसकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर रास्ता खोला गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश