सिलीगुड़ी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। सिलीगुड़ी शहर में सोमवार शाम दुर्गा पूजा कार्निवल आयोजित हुआ। इस बार कार्निवल में 14 पूजा कमेटियों को जगह मिली है। जिला प्रशासन व सिलीगुड़ी नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया है।
इस दिन शाम होते ही शहर का सर्वप्रमुख हिलकार्ट रोड जगमगा उठा। कार्निवाल के मद्देनजर इस रोड को रंगीन रौशनी से सजाया गया।
वहीं, मुख्य कार्निवल स्थल एयरव्यू मोड़ को तो दुल्हन की तरह सजाया गया। सड़कों पर सर्वत्र एक से बढ़ कर एक अल्पना उकेरी गई थी। वहीं, ऊपर तरह-तरह के झालर व फानूस आदि लटकाए गए थे। इसके साथ ही सड़कों की रेलिंग से लेकर दोनों ओर के भवनों की दीवारों व सड़कों पर लगे शिविरों में एक से एक बैनर, पोस्टर आदि प्रदर्शित किए गए थे। पूरे हिलकार्ट रोड पर हाशमी चौक से एयरव्यू मोड़ तक जगह-जगह कई संगठन व संस्थाओं की ओर से शिविर लगाए गए थे। इन शिविरों के द्वारा एवं एयर व्यूमोड़ पर मुख्य स्टेज के द्वारा कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान शुरू से अंत तक दुर्गा पूजा की मूर्तियों के विसर्जन की शोभायात्रा में पश्चिम बंगाल की संस्कृति की झांकियों की प्रस्तुति का भी सिलसिला जारी रहा।
कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं, किसी भी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटने एवं सुरक्षा व्यवस्था संभालने हेतु काफी संख्या में पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही। वहीं, डीसीपी विश्व चंद्र ठाकुर ने विनस मोड़ से लेकर एयरव्यू तक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सभी पहलुओं की जांच की। इस दिन कार्निवल में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर सहित नगर निगम के पार्षद और मेयर परिषद सम्मिलित रहे व इसका आनंद उठाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार