हटिया की समस्याओं को लेकर बाबूलाल से मिले दुर्गेश

रांची, 16 मई (हि.स.)। हटिया विधानसभा क्षेत्र की विभिन्‍न समस्याकओं को लेकर समाजसेवी दुर्गेश यादव शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से शुक्रवार को मुलाकात की। उन्‍होंने बाबूलाल से क्षेत्र में विधि व्यवस्था, अंचल के कार्यों में अनियमितता, रांची नगर निगम अंतर्गत फागिंग, स्ट्रीट लाइट रोड और नाली की साफ सफाई नहीं होने की जानकारी दी।

मौके पर दुर्गेश ने बताया कि क्षेत्र में अंधेरा होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा चौक चौराहा के साथ-साथ शराब दुकानों के आसपास भीड़ लग जाती है। इससे गुजरने वाले आम जनमानस को असुरक्षा का भावना बना रहता है। प्रशासन की गाड़ियां गुजरने के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर शराब पीते हैं।

नहीं जलती है इलाके में स्ट्रीट लाइट

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को कई बार शिकायत करने के बाद भी कई वर्षों से स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। साथ ही कई जगहों पर बिजली की तार काफी नीचे लटकी हुई है। इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

सोलंकी चौक से लेकर हटिया तक रोड बनने के बाद चौराहों पर ब्रेकर का निर्माण बेहद जरूरी है। परिवहन विभाग की ओर से वाहनों की गति का निर्धारण नहीं करने से गाड़ियां अनियंत्रित होकर चलती हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। मौके पर सभी समस्याओं को सुनने के बाद बाबूलाल मरांडी ने सभी विषयों के ऊपर संबंधित विभाग से बातचीत कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

मौके पर हटिया मंडल के अध्यक्ष राम मनोज साहू सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर