वाराणसी दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगर पीएसी के नव निर्मित भवन का करेंगे उद्घाटन

पीएसी का नवनिर्मित बिल्डिंग

— मुख्यमंत्री कुंभ की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे

वाराणसी,16 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार अपरान्ह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। दौरे में मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों, महाकुंभ की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रामनगर पीएसी के नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन भी कर सकते है। इसके बाद वे कालभैरव मंदिर,श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के साथ महाकुंभ से आए श्रद्धालुओं से संवाद कर सकते है। मुख्यमंत्री देर शाम शहर में भ्रमण कर रोपवे निर्माण कार्य का जायजा भी ले सकते है। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर अगली सुबह समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

उधर,रामनगर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देख अफसरों ने वहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसके पहले पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने देर शाम पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर सुरक्षा तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। पुलिस कमिश्नर ने वीआईपी मार्ग पर पड़ने वाली गलियों और कट पर भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करें। अपने साथ पर्याप्त मात्रा में रस्से, लाउड-हेलर रखें। वीआईपी कार्यक्रम स्थल व भ्रमण मार्ग पर सीसी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था हो। सीपी के ब्रीफिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था डॉ एस चन्नप्पा भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर