जनता के हितों को प्राथमिकता के साथ विधानसभा में उठाऊॅंगी : नसीम सोलंकी

— पीडीए युवा टीम व बूथ प्रभारियों को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

कानपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। विपरीत परिस्थितियों में लड़ाई लड़कर कार्यकर्ताओं, पीडीए युवा टीम व बूथ प्रभारियों के दम पर सीसामऊ में एक बार फिर सपा को जीत मिली है। यह जीत बताती है कि जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। उम्मीद है कि कोर्ट से भी फैसला मेरे शौहर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के पक्ष में आएगा। जनता ने जिस प्रकार आशीर्वाद दिया है उनका सम्मान सदैव करुंगी और जनता के हितों को प्राथमिकता के साथ विधानसभा में उठाऊॅंगी। यह बातें शनिवार को नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने कही।

समाजवादी पार्टी के महानगर कार्यालय में शनिवार को पदाधिकारियों, कार्य समिति के सदस्यों, पीडीए मिशन व बूथ प्रभारियों की एक वृहत बैठक महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सपा से सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की विधायक नसीम सोलंकी का भव्य स्वागत भी किया गया। महानगर अध्यक्ष ने सपा विधायक नसीम सोलंकी का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों नगर संगठन फ्रंटल संगठनों, पीडीए मिशन वार्ड तथा बूथ अध्यक्षों की विशाल उपस्थिति में विधायिका नसीम सोलंकी ने जिस सौम्यता सफलता तथा स्नेह से जनता के बीच जाकर अन्याय के विरुद्ध आंखों में आए आंसू से मेहनत परिश्रम करके जो जीत हासिल की है वह काबिले तारीफ है।

महामंत्री संजय सिंह बंटी सेंगर ने कहा कि पीडीए मिशन की मजबूती सीसामऊ की जीत जो आगे चलकर सन 2027 में प्रदेश में सपा सरकार बनाकर जनता के हितों को पूरा करके एक नई मिसाइल कायम करेगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नसीम सोलंकी ने सभी धर्म का सम्मान करते हुए शोषित पीड़ित दलित पिछड़ों सभी का दिल जीत कर उपचुनाव में एक ऐतिहासिक नजीर बनाई है। विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं जिस तरह मेहनत करके पार्टी का सम्मान बढ़ाया है हम जनता की समस्याओं को हल करने में पूरा सहयोग करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा में भी आवाज उठाकर जनता के आदेशों का पालन करुंगी।

इस दौरान पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, नंदलाल जयसवाल, आनंद शुक्ला, महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर, सत्यनारायण गहरवार, फखरे आलम अंसारी, रजत मिश्रा, शबाब अबरार, हाजी एहसान खान, राजीव शर्मा, राकेश निषाद, राजेंद्र सोनकर, अर्पित यादव आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर