नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन में सभी आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 19, 2025

बेगूसराय, 19 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के कहलगांव थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 03 घंटे के अन्दर सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी बुधवार को कहलगांव डीएसपी ने दी। डीएसपी ने बताया कि बीते 18 फरवरी को कहलगांव थाना को सूचना मिली कि कहलगांव रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 02 पूरब टोला जंगल में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए कहलगांव थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुँची तथा पीड़िता के पास पूछ-ताछ की गई। पूछ-ताछ पश्चात कहलगांव थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं मानवीय सुत्रों के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म में संलिप्त सभी चार अभियुक्तों को 03 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराध के समय पहने हुए कपड़े एफएसएल टीम द्वारा जब्त किया गया तथा एफएसएल टीम द्वारा अन्य साक्ष्य भी संकलन किया गया है। इस मामले में त्वरित विचारण कर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों में गुड्डु राम, मो० चुन्ना, सूरज कुमार और बिक्की कुमार शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर