बिहार के औरंगाबाद में नहर में गिरी कार, कार सवार युवक की मौत

पटना, 20 फरवरी (हि.स.)। बिहार में औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के परशुरामपुर नहर पुल के पास बीती देर रात एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। इस घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गयी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की भीड़ भी नहर किनारे जमा हो गयी और कार को बाहर निकाला गया है।

पुलिस के मुताबिक वैगन-आर कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान कर्मा सतुवाही गांव के 34 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में की गयी है।

पुलिस ने बताया कि विवेक बुधवार की रात में कहीं से लौट रहा था। उसकी कार इस दौरान अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गुरुवार की सुबह उसका शव निकाला गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर