मुरादाबाद में दूसरे दिन भी नहीं निकला सूरज, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री पहुंचा

मुरादाबाद, 31 दिसम्बर (हि.स.)। साल 2024 के अंतिम दिनों में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मुरादाबाद में दिनभर सूरज न निकलने से ठंड का पारा चढ़ गया और लोगों घरों में कैद रहे, बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। आज मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान एकसमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को भी मुरादाबाद में सूर्यदेव नजर नहीं आए थे।

मुरादाबाद में मंगलवार को तड़के से ही शीतलहर प्रारंभ हो गई थी। सुबह से ही सूरज नहीं निकलने के आसार दिखाई दे गए थे। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के लगभग सभी स्कूलों में अवकाश हो गया है, लेकिन यूपी बोर्ड और बेसिक शिक्षा के स्कूल खुले रहे है। आज सुबह ठंड का सितम देखते हुए माता-पिता ने अपने बच्चों को गर्म कपड़ों में पैक करके विद्यालय भेजा। घरों में रूम हीटर, ब्लोअर, अंगीठी जलाकर लोग बैठे, वहीं चौराहों, फुटपाथों पर लोग आग जलाकर तापते नजर आए। मौसम विशेषज्ञ प्रो. एके सिंह ने मंगलवार को बताया कि नए साल के पहले दिन बुधवार को धूप निकल सकती है।

बढ़ गई गर्म कपड़ों की खरीदारी सर्दी का सितम चढ़ते ही बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी और बढ़ गई है। जैकेट, स्वेटर, मोजे, मफलर और कैप से लेकर गर्म कपड़ों की खरीदारी को भीड़ रही। सभी कपड़ों की दुकानों पर गर्म कपड़े ही खरीदे जा रहे हैं। इन दिनों सहालग बंद होने से इसकी खरीदारी ठंडी हो गई है और ठंड की खरीदारी बढ़ गई है। कांठ रोड के शोरूम से लेकर दुकानें तक फुल रहीं।

बढ़ने लगे खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज न्यूनतम पारा 10 डिग्री के पहुंचते ही सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। हर छोटे और बड़े चिकित्सक के यहां खांसी, बुखार और जुकाम के अलावा कोल्ड के मरीजों की लाइन दिख रही है। फिजिशियन डाॅ. राजकमल गुप्ता ने कहा कि इन दिनों सेहत से खिलवाड़ किया तो बीमार पड़ना तय है। ठंड से बचने का प्रयास करें, रात्रि में घर से ज्यादा देर तक बाहर न रहें। गर्म कपड़े पहनने में संकोच न करें।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर