दशहरा समारोह ने राजौरी के मंदिरगला में खुशी और एकता का माहौल बनाया
- Admin Admin
- Oct 12, 2024
जम्मू, 12 अक्टूबर (हि.स.)। राजौरी के मंदिरगला में दक्षिणी पीर पंजाल क्षेत्र में धूमधाम से दशहरा समारोह मनाया गया। इससे पहले भारतीय सेना के जवानों ने सुबह कंजक पूजन किया तथा शाम को दशहरा उत्स्व में बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया। इस उत्सव में आकर्षक सांस्कृतिक प्रदर्शन, पारंपरिक संगीत और नृत्य शामिल थे।
सुरक्षा और समावेशिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप भारतीय सेना ने खेल, कला और शिल्प, और कहानी सुनाने के सत्रों सहित कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया। अधिकारीयों ने जानकारी दी कि इन कार्यक्रमों से बच्चों को आनंद लेते हुए सीखने का मौका मिला। इन पहलों ने रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान किया और युवा प्रतिभागियों के बीच समुदाय की भावना को बढ़ावा देने में मदद की।
सुबह नवमी होने के चलते भारतीय सेना के जवानों ने छोटी कन्याओं का पूजन किया और नवरात्र में रखे अपने उपवास को तोड़ा जिसके बाद शाम को दशहरा समारोह ने सभी समुदाय को एक साथ लाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा